Browse by letter
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

विशेषताएं

Salient Features

हमारे बारे में

'नामायन' (वेबसाईट/मोबाईल एप्लीकेशन), इसी नाम की पुस्तक/कोश का नया अवतार है। यह यात्रा लगभग बीस वर्ष पूर्व आरम्भ हुई। श्रीमती त्रिवेणी पौराणिक के मन में विचार बीज उगा। उनके पुत्र डॉ. अपूर्व पौराणिक और पुत्री श्रीमती(डॉ.) किसलय पंचोली ने उसे कुछ खाद-पानी दिया। "प्यार के परिश्रम" के एक दशक में जा कर 'नामायन' का प्रकाशन हुआ। अपने आप में अनूठा, द्विभाषी (हिन्दी+अंग्रेजी) कोश जिसमें भारतीय हिन्दी नामों की लगभग 10,000 प्रविष्ठियां है। इस डिक्शनरी में स्थान पाने के लिए प्रत्येक नाम-शब्द को व्याकरण सम्मत, उच्चारण सम्मत और शुभ-अर्थ वान होना अनिवार्य था। देश के मूर्धन्य लेखकों और भाषाविदों ने इस पुस्तक की भूरी भूरी प्रशंसा करी।
बदलते हुए समय के साथ, आगामी दशक में, आवश्यकता महसूस करी जाने लगी कि इस विशद खजाने को इन्टरनेट पर वेबसाईट के रूप में तथा मोबाईल फोन पर एप्लीकेशन के रूप में उपलब्ध कराया जाना चाहिए। नयी टेक्नोलॉजी के अपने नए लाभ है - ढूँढना, लाना ले जाना, सम्पादन करना, विस्तार करना और संवाद करना।
हमें उम्मीद और विश्वास है कि नामायन.इन (namayan.in) दुनिया भर में भारतीय माताओं पिताओं के लिए एक प्रमाणिक और लोकप्रिय स्त्रोत का काम करेगा जहां वे अपने बच्चों और बच्चियों के लिए समुचित, अर्थवान,सुमधुर और सुन्दर नाम ढूंढ पायेंगे और चुन पायेंगे।
इसके भी परे यह घर आपको आमंत्रित करता है भेंट करने के लिए, मुआयना करने के लिए, खोज करने के लिए और डुबकी लगाने के लिए। हम भेंटकर्ताओं और उपयोगकर्ताओं का आव्हान करते हैं कि वे यहाँ टिप्पणियां करें, सुझाव दे और 'नामकरण' की अपनी निजी कहानियाँ साझा करें।

About us

'Namayan' the book is precursor of "Namayan" the website and mobile application. The journey started about 20 years back in the minds of Mrs. Triveni Pauranik and her son Dr. Apoorva Pauranik and daughter Dr. (Mrs.) Kislay Pancholi.
The labour of love spanned for our a decade, culminating publication of a unique, one of its own kind, bilingual (Hindi-English) dictionary of Indian Hindu Names (about 10,000 in numbers). The entries must have been pronounceable, grammatical and having good and auspicious meaning. The dictionary or 'Kosh' was well appreciated by eminent authors and Linguistics.
With changin times, over the next decade, a need was felt to have an online version (website and mobile application) of this mammoth corpus of work. The new technology being in user friendly features of portability, searchability, editability and inter-actionability.
We hope that namayan.in will serve as an authentic and popular platform for Indian parents all over the world to search and chose appropriate, meaningful and beautiful names for their girls boys. Even otherwise, it will be fan place to visit, explore and dive-in. Moreover we encourage visitors and users to comment, suggest and share their own stories.

क्या आपके परिवार के बच्चे का नाम व चित्र यहाँ दर्शाना चाहेंगे?
कृपया अपने शिशु के नामकरण की कहानी साझा करें

किसी बच्चे के चित्र/नाम पर क्लिक करने से एक डायलाग बॉक्स खुलेगा जिसमें सम्बंधित परिवार अपने बारे में निम्न प्रकार की जानकारियाँ दे सकता है

  • परिवार के सदस्यों के नाम, उम्र, रिश्ते
  • शिक्षा, व्यवसाय, पता, संपर्क जानकारी
  • उपरोक्त नाम चुनने के पहले परिजनों की सोच प्रक्रिया क्या रही? आदि...
अपनी कहानी साझा करें

Do you like to see your baby's picture/name here? Please Share the story of 'Namkaran' of your child

Clicking on the picture/name of a child will open a dialog box in which the concerned family can give the following information about themselves

  • Names, ages, relationships of family members
  • Education, Occupation, Address, Contact Information
  • What was the thought process of the family members before choosing the above name? etc...
Share Your Story